RRB Group D recruitment 2019

*RRB Group D recruitment 2019 : एक लाख पदों के लिए इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया*

RRB Group D recruitment 2019 : रेलवे के ग्रुप डी (Group D) के एक लाख पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च, 2019 (शाम 5 बजे) से शुरू हो जाएगी।
RRB Group D recruitment 2019 : रेलवे के ग्रुप डी (Group D) के एक लाख पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च, 2019 (शाम 5 बजे) से शुरू हो जाएगी। जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइटों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इन पदों के लिए केंद्रीयकृत रोजगार नोटिस 12 मार्च की शाम 5 बजे जारी कर दिया जाएगा।

RRB Group D recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
ग्रुप डी (Group D) : इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास न्यूनतम क्लास 10 का पास सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

वेनतमान : सातवें वेतन आयोग के pay matrix के तहत वेतन दिया जाएगा।

उम्र सीमा : 1 जुलाई, 2019 की जनगणना के तहत, उम्मीदवार 18 से 30 साल की उम्र सीमा में होने चाहिएं। उम्र सीमा में छूट और उससे संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइटों पर 28 फरवरी को जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन करने की सलाह दी जाती है।

चिकित्सा मानक (Medical standards) : उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे जिन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके लिए वे निर्धारित चिकित्सा मानकों को पूरा करते हैं। इसके लिए क्षेत्रीय वेबसाइटों पर चिकित्सा मानकों के लिए जारी होने वाली जानकारी का अध्ययन कर लें।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (comnputer based test) और शारीरिक धीरज परीक्षण (Physical Endurance Test) के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग : सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे।

आरक्षित वर्ग : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए लिए जाएंगे।

ऐसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू होगी। उम्मीदवार क्षेत्रीय और जोनल आधारित वेबसाइटों के जरिए इन पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

जरूरी तारीख
ग्रुप डी (Group D) पोस्ट : 12 मार्च

RRB की इन वेबसाइटों के जरिए कर सकेंगे अप्लाई
-अजमेर : www.rrbajmer.gov.in

-इलाहाबाद (प्रयागराज) : www.rrbald.gov.in

-गुवाहाटी : www.rrbguwahati.gov.in

-जम्मू : www.rrbjammu.nic.in

-कोलकाता : www.rrbkolkata.gov.in

-मालडा : www.rrbmalda.gov.in

-मुंबई : www.rrbmumbai.gov.in

-मुजफ्फरपुर : www.rrbmuzaffarpur.gov.in

-पटना : www.rrbpatna.gov.in

-रांची : www.rrbranchi.gov.in

-सिकंदराबाद : www.rrbsecunderabad.nic.in

-अहमदाबाद : www.rrbahmedabad.gov.in

-बैंगलोर : www.rrbbnc.gov.in

-भोपाल : www.rrbbpl.nic.in

-भुवनेश्वर : www.rrbbbs.gov.in

-बिलासपुर : www.rrbbilaspur.gov.in

-चंडीगढ़ : www.rrbcdg.gov.in

-चेन्नई : rrbchennai.gov.in

-गोरखपुर : www.rrbgkp.gov.in

-सिलिगुड़ी : www.rrbsiliguri.org

-थिरूवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) : www.rrbthiruvananthapuram.gov

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*