रेलवे के पिछ्ले Exams में पूंछे गये Science से संबंधित Question and Answer Part – 9


Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे , ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले रेलबे के Exams में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है ,  तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और  याद कर लीजिये ! ? ? 
रेलबे के Previous Year के Science के Question से संबंधित यह हमारा 9th पार्ट है इसके 8 पार्ट पहले से हमारी बेबसाइट पर आ चुका है जिसे आप नीचे दी हुई लिन्क पर क्लिक करके पढ सकते हैं !   व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!

General Science Notes For Competitive Exams PDF in Hindi

  • बायोगैस में मुख्‍यतया होता हैं – मिथेन
  • प्रतिध्‍वनि का कारण हैं – ध्‍वनि तरंगों का परावर्तन
  • कोशिका के अन्‍दर सूचना प्रवाह होता हैं – RNA द्वारा
  • ‘ग्‍लूकोमा एवं ट्रेकोमा’ बीमारी हैं – आंखो की
  • हेनरी की इकाई हैं – प्रेरकत्‍व
  • सामान्‍य आंख के लिए स्‍पष्‍ट दर्शन की न्‍यूनतम दूरी होती हैं – 25सेमी.
  • LPG किसका मिश्रण हैं – ब्‍यूटेन व प्रोपेन का
  • कास्‍ट आयरन तन्‍य होता हैं – मैग्‍नीशियम मिलाने से
  • विदुत ऊर्जा मापने के लिए उपयोग की जाने वाली मीटर कहलाता हैं – KWHमीटर
  • किस सेल को संग्राहक सेल कहते हैं – द्वीतीय सेल
  • किस पदार्थ के प्रतिरोध का ताप गुणांक लगभग शून्‍य होता हैं – सिल्‍वर
  • बैटरी की अवस्‍था ज्ञात की जाती हैं – वोल्‍टमीटर द्वारा
  • पीतल बनाने के लिए तांबे में – जिंक धातु अपश्रिमित की जाती हैं
  • अश्रु गैस का रासायनिक नाम हैं – कोलोरो एसीटोफीनोन
  • वाशिंग सोडा का सूत्र क्‍या हैं – Na₂CO₃
  • जीन कोक को सबसे पहले आइसोलेट किया – हरगोविन्‍द खूराना ने
  • शनि के रिंग्‍स के खोज का श्रेय किसे हैं – गैलिलियों को
  • लेंज का नियम किसके संरक्षण का नतीजा हैं – ऊर्जा
  • G की इकाई हैं – Nᴍ²/K
  • Ca(OH)² किसका रासायनिक सूत्र है – कास्टिक चुना (स्‍लेक्‍ड लाइमद)
  • प्रकाशीय गेज किस सिद्धांत पर कार्य करता हैं – परावर्तन
  • हरे पौधों का आवश्‍यक पोषक तत्‍व कितना हैं – 16 (लगभग)
  • DNA का डबल हेलिक्‍स मॉडल दिया – वाटसन और क्रिक ने
  • ‘एस्‍कार्बिक एसिड’ किसका रासायनिक नाम हैं – विटामिन-C का
  • एक गैस के रूदोष्‍म दबाव के दौरान उसका तापक्रम – बढ़ता हैं
  • प्रकाश के दो अलग स्‍वरूप हैं – परावर्तन व अपवर्तन
  • पीतल ….. की मिश्रधातु हैं – तांबा और जस्‍ता
  • क्‍वार्ट्ज का रासायनिक नाम हैं – सोडियम सिलिकेट
  • टिबिया अस्‍थि …. में होती हैं – पैर में
  • यकृत में संचित किया जा सकता हैं – विटामिन-A को
  • तेल दीप में बती का तेल ऊपर उठता हैं – केशिकत्‍व क्रिया के कारण
  • पराश्रव्‍य तरंगे क्‍या हैं – निर्वात में उत्‍पन्‍न ध्‍वनि तरंगे हैं
  • ऐल्‍कोहॉल में ….. निहित हैं – कार्बन, हाइड्रोजन एवं ऑक्‍सीजन
  • लाल रूधिर कणिका …… में बनती हैं – अस्थिमज्‍जा
  • कौन-सा रोग विषाणु के कारण होता हैं – चेचक
  • रिक्‍टर स्‍केल प्रयुक्‍त होता हैं – भूकम्‍प तीव्रता को मापने में
  • कौन-सा विभाज्‍य नहीं हैं – परमाणु (डाल्‍टन के अनुसार)
  • मलेरिया द्वारा प्रभावित अंग हैं – प्‍लीहा
  • व्‍यक्ति का भार उस लिफ्ट में अधिक होगा जा त्‍वरित होगा – ऊपर की ओर
  • स्‍वस्‍थ दांतों को पाने के लिए – मीट भोजन नहीं खाना चाहिए
  • मिल्‍क ऑफ मैग्‍नेशिया का उपयोग किस रूप में होता हैं – अम्‍लरोधी पदार्थ
  • कौन-सा अंग यूरिया जैसे अपशिष्‍ट पदार्थों को शरीर से बाहर करता हैं – गुर्दा
  • शरीर में इन्‍सुलिन को स्‍त्रावित करने के लिए कौन-सी ग्रंथी उतरदायी हैं – पैनिक्रयाज
  • टायफाइड किस अंग को प्रभावित करता हैं – आंत
  • दाँतों में क्‍या होता हैं – कैल्शियम
  • यदि कोई व्‍यक्ति दूर स्थित वस्‍तु को देखने में सक्षम नहीं है, तो वह किस रोग से ग्रस्‍त हैं – मायोपिया
  • इन्‍द्रधनुष कब बनता हैं – अधिक बुँदे रहने पर
  • सोना महत्‍वपूर्ण धातु क्‍यों हैं – आभूषण के कारण
  • बर्फ जमने में जिलेटिन क्‍यों मिलाया जाता हैं – बर्फ को पिघलने से रोकने के लिए
  • पानी से बर्फ बनना कौन-सा परिवर्तन हैं – भौतिक परावर्तन
  • नीम का उपयोग किसमें किया जाता हैं – कैंसर रोधी एवं गर्भ निरोधक में
  • अल्‍ट्रासोनिक वेभ का मात्रक क्‍या हैं – हर्ट्ज 

  • फैराडे के नियम संबंधित हैं – विदुत अपघटन से
  • ‘वनस्‍पति में जीव होते हैं’ किसने कहा था – जी.सी.बसु ने
  • न्‍यूमिसमैटिक क्‍या हैं – सिक्‍कों एवं धातुओं का अध्‍ययन
  • रक्‍त का शुद्धिकरण करता हैं – वृक्‍क (किडनी)
  • अमलगम में रहता हैं – Hg
  • कैल्सियम कार्बाइड पर जल डालने से बनता हैं – ऐसीटीलीन गैस
  • अष्‍ट्भुजाकार प्रिज्‍म में कितने फलक होते हैं – 10
  • शर्करा को ग्‍लाइकोजन में बदल देती हैं – यकृत
  • मायोपिया में होता हैं – दूर की वस्‍तु नहीं दिखाई पड़ना
  • ‘गन धातु’ में होता हैं – Cu,Sn तथा Zn
  • इलेक्‍ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्‍यूट्रॉन में सबसे छोटा हैं – न्‍यूट्रॉन
  • विटामिन-E का रासायनिक नाम हैं – टेकोफेरॉल
  • फारेनहाइट पैमाने पर शु8 जल का क्‍वथनांक होता हैं – 212˚
  • पौधों तथा पेड़ो के पतों का रंग हरा होने का कारण हैं – क्‍लोरोफिल का होना
  • मेगर मापने का एक उपकरण हैं – इन्‍सुलेशन प्रतिरोध को
  • वायु हैं एक …… – मिश्रण
  • रिकेट्स है एक बीमारी – हड्डियों से संबंधित
  • दृष्टि का हाइपर-मेट्रोपिया (दूर दृष्टि दोष) को ठीक किया जा सकता हैं – उतल लेंस द्वारा
  • बॉक्‍साइट एक महत्‍वपूर्ण अयस्‍क हैं – एल्‍यूमिनियम का
  • LPG में मुख्‍यत: उपस्थित रहता हैं – ब्‍यूटेन और प्रोपेन
  • चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकता है, क्‍योंकि – वे पराश्रव्‍य ध्‍वनियां उत्‍पन्‍न करते हैं
  • वात्‍या भट्टी का प्रयोग होता हैं – अपचयन के लिए
  • किसे मार्श गैस कहते हैं – मिथेन को
  • एथिल एल्‍कोहल एक समायवी हैं – डाइमेथिल ईथर का
  • बेकिंग सोडा (खाना बनाने में प्रयुक्‍त) का सुत्र हैं – NaHCO
  • भारी जल का आण्विक सुत्र हैं – D₂O
  • ऑक्‍सीकरण है क्षति – इलेक्‍ट्रॉनों की
  • रबर आसानी से घुल जाता हैं – बेंजीन
  • जल में सबसे कम घुलनशील गैस हैं – NH
  • अमोनियम क्‍लोराईड के जलीय विलयन – अम्‍लीय होता हैं
  • ऐमीनों अम्‍ल मिलते हैं – प्रोटीन में
  • कौन-सा एक मानव निर्मित तन्‍तु हैं – रेयॉन
  • ‘विटामिन’ सहायता नहीं करता हैं – पाचन क्रिया में
  • दूषित जल जनित रोग नहीं हैं – फ्लोराइसीस
  • अधिक ध्‍वनि उत्‍पन्‍न करता हैं – चिम्‍पांजी
  • मोटर चालक पीछे की वसतु को देखता हैं – उतल दर्पण में
  • ‘ओजोन परत’ मनुष्‍य की रक्षा करता हैं – पराबैंगनी किरणों से
  • हीमोग्‍लोबीन में उपस्थित होता हैं – आयरन
  • मानव शरीर में भोजन का पाचन के संदर्भ में लाइपेज का स्‍त्राव कहां होता हैं – अमाशय
  • मिल्‍क ऑफ मैग्‍नेशिया हैं – Mg(OH)
  • सबसे अधिक लोहा पाया जाता हैं – पालक में
  • कौन-सा विटामिन यकृत में संचित किया जाता हैं – विटामिन A
  • ‘हाइड्रोफाइट’ कहते हैं – बिना‍ मिट्टी के उगने वाला पौधा को
  • कैल्शियम कार्बाइड पर पानी गिरने से कौन-सी गैस उत्‍पन्‍न होती हैं – ऐसीटिलीन
  • सेल्सियस वसतुओं के एल्‍टीट्युड मापने वाला यंत्र कहलाता हैं – एल्‍टीमीटर
  • इलेक्‍ट्रीक आयरन में प्रयुक्‍त हीटर तत्‍व बना होता हैं – नाइक्रोम का
  • जूल-सेकेण्‍ड इकाई हैं – कोणीय-संवेग का
  • ध्‍वनि का अध्‍ययन कहलता हैं – एकॉस्टिक्‍स
  • कोई किरण वायु से जल में प्रवेश करती है तो – तरंगदैर्ध्‍य घट जाता हैं
  • ट्रांसफार्मर का प्रयोग होता हैं – वोल्‍टेज चेंज करने में
  • गो दूध में पीलापन का कारण हैं – कैरोटिन
  • मानव शरीर में पाचन का कार्य किस अंग में सम्‍पन्‍न होता हैं – छोटी आंत


TAG – Railway Science Question in Hindi , General Science PDF For RRB in Hindi , RRB General Science Questions PDF , Previous Year Science Question For RRB Railway , Railway Group D Science Question in Hindi , General Science Questions For Railway Exams in Hindi , General Science in Hindi For RRB , General Science Notes For Competitive Exams PDF in Hindi


Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*