Important Question about NITI Aayog
- नीति आयोग भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी, 2015 को गठित एक नई संस्थान है जिसे योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया है।[amazon_link asins=’B07RD7HRS1′ template=’ProductAd’ store=’books0b2c0b-21′ marketplace=’IN’ link_id=”]
- योजना आयोग के स्थान पर नई संस्था लाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को लाल किले से अपने संबोधन में की थी।
- नीति आयोग एक गैर संवैधानिक निकाय है।
- नीति आयोग का पूर्ण रूप ‘राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान’ (NITI – National Institution for Transforming India) है।
- नीति आयोग (मुख्यालय दिल्ली) भारत सरकार का थिंक टैंक है।
- नीति आयोग, योजना आयोग की तरह कोई वित्तीय आवंटन नहीं करता है।
- नीति आयोग का प्राथमिक कार्य, सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों पर सरकार को सलाह देने का है ताकि सरकार ऐसी योजना का निर्माण करे जो लोगों के हित में हो।
- नीति आयोग के लिए 13 सूत्री उद्देश्य रखे गये हैं।
- नीति आयोग की संरचना में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीईओ (CEO), पूर्णकालिक सदस्य (Full Time Member), पदेन सदस्य (Ex-Officio Members), शासी परिषद् तथा विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल है।
- नीति आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
- नीति आयोग के अध्यक्ष (प्रथम) नरेन्द्र मोदी है।
- नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री करता है।
- उपाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है।
- सीईओ भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी होते है जिसे निश्चित कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त किया जाता है।
- नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष अरविन्द्र पनगडि़या थे।
- नीति आयोग के प्रथम सीईओ सिन्धुश्री खुल्लर थे।
- पूर्णकालिक सदस्यों की संख्या 5 होती है जिन्हें राज्य मंत्री के बराबर दर्जा प्राप्त होता है।
- पदेन सदस्य की अधिकतम संख्या चार होती है जो प्रधानमंत्री द्वारा नामित होते हैं।
- शासी परिषद् (Governing Council) में भारत के सभी मुख्यमंत्री और केन्द्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल / प्रशासक शामिल होते हैं।
- विशेष आमंत्रित सदस्य में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होते हैं जिन्हें प्रधानमंत्री द्वारा नामित किया जाता है।
- नीति आयोग के क्रियान्वयन का दायित्व केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर होता है।
- योजनाओं को अंतिम स्वीकृति राष्ट्रीय विकास परिषद् (NDC) देता है
- नीति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष – नरेंद्र मोदी
- नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष – डाँ राजीव कुमार
- नीति आयोग के वर्तमान CEO – अभिताभ कांत
- नीति आयोग के वर्तमान पूर्ण्कालिक सदस्य – रमेंश चंद , बी के सारस्वत , विवेक देवराय , डाँ वी के पाल
Our Other Latest Post
- नियुक्ति व निधन 2018 करेंट अफ़ेयर्स Appointment and Death Current Affairs 2018
- पुरस्कार व सम्मान 2018 करेंट अफ़ेयर्स- Most Important Current Affairs
- बर्ष 2018 में चर्चा में रही नवीनतम पुस्तके एवं उनके लेखक latest books and authors
- Current gk 27/04
- Current gk in hindi !हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 10 July to 16 July 2018
Leave a Reply