कार्य तथा समय- भाग 3- (Math tricks in Hindi)

4- कोई भवन निर्माता 40 दिनों में भवन निर्माण कराने का निश्चय करता है उसने आरम्भ में इसके लिए 100 लोगों को नियुक्त किया तथा 35 दिनों बाद उसने 100 और लोगों को नियुक्त किया तथा निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूरा कर लिया यदि उसने अतिरिक्त व्यक्ति नियुक्त नहीं किये होते तो कार्य निर्धारित समय के कितने दिनों बाद पूरा होता

5- 8 बच्चे एवं पुरुष किसी कार्य को 9 दिन में पूरा कर सकते है प्रत्येक बच्चा पुरुष की अपेक्षा दुगना समय लेता है कितने समय में 12 व्यक्ति उसी कार्य को पूरा कर लेंगें

6- 400 व्यक्तियों के लिए 31 दिनों के भोजन की व्यवस्था है 28 दिनों के बाद 280 व्यक्ति स्थान छोड कर चले जाते है कितने दिनों तक बचा हुआ भोजन शेष लोगों के काम आ सकेगा

7- a किसी काम को पूरा करने में उतना ही समय लेता है जितना समय b और c एक साथ मिलकर उस काम को पूरा करने में लेते है a और b साथ काम करके उसे 10 दिनों में समाप्त कर देते है c अकेला इस काम को 15 दिनों में पूरा कर सकता है b अकेला उस काम को कितने दिनों में पूरा कर सकता है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*